दर्द से न जाने कैसी यारी है ।
तेरी हंसी के पीछे भी छिपा दिख जाता है ।
ये मेरी संवेदनशीलता है
या अपना कोई पुराना नाता है
समझ समझ के थक गया
अभी तक समझ नही आता है
शायद इसे ही इस जहाँ में प्यार कहा जाता है
तेरी हंसी के पीछे भी छिपा दिख जाता है ।
ये मेरी संवेदनशीलता है
या अपना कोई पुराना नाता है
समझ समझ के थक गया
अभी तक समझ नही आता है
शायद इसे ही इस जहाँ में प्यार कहा जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें