शनिवार, 11 अप्रैल 2015

हवा से बात

अभी हवा से कर रहा था बात ।
पूछा कैसे है उनके हालात ।
हवा ने कहा छोडो उसकी बात 
अब तुम रहना मेरे साथ 
कह रही मेरे जैसे रहा करो 
कहीं न रुको बस बहा करो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें